काष्ठ आधारित उद्योग

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश आरामिल की स्थापना और विनियमन नियमावली 1978 (यथा संशोधित) के नियम 15 के प्राविधान के अन्तर्गत
काष्ठ आधारित उद्योग के लेमिनेशन इकाई के लिए रजिस्ट्रेशन

सहायता संपर्क:
  9918762157, 9044830844, 9118710104    (9:30 AM to 6:00 PM Monday to Friday)








आवेदन करने के लिये निम्नलिखित स्वप्रमाणित (Self Attested) दस्तावेजों की आवश्यकता है
1. आधार कार्ड की स्कैन कॉपी ।
2. यदि स्थापना स्थल नगरपालिका/औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अभिलेख ।
3. आवेदक/संचालक के फोटो की स्कैन कॉपी ।
4. आवेदक /संचालक के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी ।
5. आवेदक के कम्पनी/फर्म का अधिकृत व्यक्ति (Authorized Signatory) होने का अभिलेख
6. इकाई स्थापना स्थल भूमि स्वामित्व/प्रबंध आदि का अभिलेख ।
7. शर्तों के पालन करने का शपथ पत्र ।
8. आवेदन फॉर्म भरने के बाद Non-Refundable रु 5000/- मात्र प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी ।
Department of Environment, Forest and Climate Change, Uttar Pradesh,17 Rana Pratap Marg, Lucknow, (U.P.), 226001
Best View At Chrome
    Support      9918762157, 9044830844, 9118710104  (9:30 AM to 6:00 PM Monday to Friday)